#IllegalArenas #Haryana #SportsMinister #SandeepSingh
Haryana में जगह-जगह खुले Arena में लगातार आपराधिक गतिविधियां हो रही हैं। इससे प्रदेश के लोगों और पड़ोसी States से यहां Practice करने आने वाले Players में Fear का माहौल बना हुआ है। मारपीट से लेकर हत्याएं तक हो रही हैं। इस पर Haryana Government ने अब कड़ा रुख अपनाने की तैयारी कर ली है। Haryana Sports Minister Sandeep Singh ने कहा अखाड़ों के लिए License जारी करने का प्रावधान करने जा रही है।